卍 ॐ जगजीवन नमो नमः श्री जगजीवन नमो नमः। जय जगजीवन नमो नमः जय जय जग जीवन नमो नमः।। 卍

Sunday, April 7, 2019

कीर्ति गाथा 106


          बक्शीपुर गांव के रामदीन  ब्राह्मण एक संपन्न गृहस्त थे जो मालगुजारी वसूलने में हाकिम की मदद किया करते थे एक बार हाकिम ने उनसे इस बात की जमानत मांगी कि जो वसूली तुम करोगे उसे ईमानदारी से खजाने में जमा करोगे इस पर रामदीन  ने कहा कि मैं खुद एक इज्जतदार और ईमानदार आदमी हूं इसलिए मेरी जमानत की जरूरत नहीं है और मुझे किसी इंसान का जमानतदार होना स्वीकार नहीं है तब हाकिम ने कहा कि तुम समर्थ  साई जगजीवन दास जी के अभरन कुंड पर जाकर अभरन के जल को हाथ में लेकर कहो कि मैं अभरन कुंड को अपनी जमानत देता हूं और सरकारी रुपयों का नुकसान नहीं करूंगा तब रामदीन ने इसे स्वीकार कर अभरन कुंड की जमानत दे दी परंतु वसूली का पैसा सरकारी खजाने में नहीं जमा कराया जब हाकिम ने पैसा जमा कराने के लिए कहलाया तो रामदीन  ने उत्तर भेजा कि अभरन कुंड से ले लो जिसने जमानत दी है क्रुद्ध  होकर हाकिम ने सिपाहियों के साथ रामदीन को घेरने का प्रयास किया तो रामदीन  ने अपना सभी माल आदि नाव पर लादकर घाघरा के उस पार जाने का प्रबंध किया जिस नाव पर रामदीन  और उनके घरवाले सवार थे जब वह बीच  धारा में पहुंची तो बड़े जोर से आंधी चलने लगी और भंवर में फंस कर वह नाव डूब गई जिससे रामदीन और उसके परिवार वाले सभी पानी में डूब गए और किसी का  पता ना चला तब रामदीन  के उत्तराधिकारियों  ने हाकिम को सरकारी रूपया अदा किया और उनके कानूनी उत्तराधिकारी बने 
   

No comments:

Post a Comment