卍 ॐ जगजीवन नमो नमः श्री जगजीवन नमो नमः। जय जगजीवन नमो नमः जय जय जग जीवन नमो नमः।। 卍

Thursday, April 4, 2019

कीर्ति गाथा 80


          एक मुसलमान को कुष्ठ रोग हो गया था जिससे उसके घर वालों ने उसे घर से बाहर निकाल दिया और वह जहां जाता वहीं पर लोग उससे घृणा करते इसे दुखी होकर वह समर्थ साई  जगजीवन दास जी के पास आया और कहा कि मैं बेचारा इस रोग से बहुत दुखी हूं आप दया करके मेरा उद्धार कीजिए तब समर्थ साई  जगजीवन दास जी ने कहा सब दुख दूर करने वाले का नाम भगवान है वह परमपिता परमेश्वर ही सब के कष्टों का हरण किया करता है उन्हीं को हर समय याद किया करो तब उसने कहा कि उनके तो बहुत से नाम हैं मैं कौन सा नाम कहा करूं तब समर्थ श्री जगजीवन दास जी ने कहा कि जो नाम तुमको बहुत प्यारा हो वही कहा करो तुम्हें अल्लाह प्यारा है तो तुम अल्लाह अल्लाह कहा करो उसने उसी समय से अल्लाह अल्लाह कहना शुरू किया और उसका दर्द मिटना शुरू हो गया और थोड़े ही दिनों में उसके घाव ठीक हो गए वह बिल्कुल स्वस्थ होकर घर गया और हर समय अल्लाह के नाम का जप करने लगा 
   

No comments:

Post a Comment