卍 ॐ जगजीवन नमो नमः श्री जगजीवन नमो नमः। जय जगजीवन नमो नमः जय जय जग जीवन नमो नमः।। 卍

Monday, April 1, 2019

कीर्ति गाथा 56


          धनावां  गांव के सोवंश सिंह ठाकुर के कोई संतान ना थी जिससे वह बहुत दुखी रहते थे जो कोई जो भी उपाय बताता उसे करते फिर भी कोई लाभ ना हुआ एक बार किसी ने समर्थ साई जग जीवनदास  जी का जिक्र किया जिसे सुनकर वह समर्थ साई जग जीवनदास जी के दर्शन हेतु चल दिए मार्ग में उन्होंने विचार किया कि स्वामी जी से पुत्र प्राप्ति हेतु बिनती करनी चाहिए और जब समर्थ साई जग जीवनदास जी के पास पहुंचे तो प्रणाम करके एक नारदीय भजन गाने लगे जिसे सुनकर समर्थ साई जग जीवनदास जी ने आशीर्वाद दिया की सोवंश तुम्हारा मनोरथ पूरा हो जिस पर सोवंश  ने विचार किया कि समर्थ साई जग जीवनदास  स्वामी जी ने बिना पूछे हुए मेरे मनोरथ को पूरा होने का आशीर्वाद दे दिया इसलिए अब मनोरथ व्यक्त करने का कोई अर्थ नहीं रह गया फिर वहां से चलकर अपने घर वापस आए और समर्थ साईं जगजीवन दास जी के आशीर्वाद से घर वालों को बताया जिसे सुनकर सभी प्रसन्न हो गए सोवंश  की पत्नी ने गर्भ धारण कर दसवें महीने पुत्र को जन्म दिया जिसका नाम दीनापत  रखा गया। 
   

No comments:

Post a Comment