卍 ॐ जगजीवन नमो नमः श्री जगजीवन नमो नमः। जय जगजीवन नमो नमः जय जय जग जीवन नमो नमः।। 卍

Monday, April 1, 2019

कीर्ति गाथा 55


          एक बार एक फकीर समर्थ साई जग जीवन दास जी की सिद्धियों की परीक्षा लेने के लिए सरदहा गांव में आया और समर्थ साई जग जीवन दास जी से आकर कहा कि मैं हमेशा अफीम खाता हूं मुझे अफीम चाहिए तब समर्थ साई जगजीवन दास जी ने एक सेवक को संकेत किया कि इनको दे दो जब सेवक ने अफीम फकीर को दे दी तो फकीर बोला कि मैं मन भर अफीम खाऊंगा यह टके सेर बिकती है इसका इतना लालच करते हो कि मुझे तोला माशा भर दिखाते हो यह सुनकर स्वामी जी ने अनुमान किया कि यह मामूली भिक्षु  फकीर नहीं है और अपने हाथ से उसे एक रत्ती के लगभग अफीम दे दी और कहा कि इसे खा लो यदि और जरूरत पड़े तो मांग लेना फकीर ने जैसे ही उसे खाया उसकी आंखें बंद होने लगी मुंह सूख गया और पेट में आंते (खुष्क होने  ) सूखने लगी तब परेशान होकर उसने पुकारा कि स्वामीजी मेरी खता माफ करो मैं अपने किए का फल पा गया हूं आपके बारे में जो कुछ भी सुना था उससे बहुत ज्यादा देखा तब स्वामी जी ने थोड़ा सा जल उसके मुंह में डाल दिया जिससे उसकी आंखें खुल गई और होश दुरुस्त (ठीक )हो गए फिर उसने स्वामी जी को प्रणाम किया और प्रसन्न मन से घर चला गया। 
   

No comments:

Post a Comment