卍 ॐ जगजीवन नमो नमः श्री जगजीवन नमो नमः। जय जगजीवन नमो नमः जय जय जग जीवन नमो नमः।। 卍

Thursday, April 4, 2019

कीर्ति गाथा 97


          समर्थ साईं का एक रूपया
 एक बार समर्थ साईं जगजीवन दास जी ध्यान अवस्था में बैठे नाम जप में तल्लीन थे तभी एक सिद्ध महात्मा प्रकट हुए और एक छड़ी मार कर अदृश्य हो गए ऐसा उन्होंने कई बार कर दिया| तब समर्थ साईं जगजीवन दास ने कहा तुम कौन हो और क्या चाहते हो तुम्हारी इस तिरस्कारिणी  विद्या (अदृश्य विद्या) का क्या लाभ है तब वह प्रकट हुए और बोले मुझे परमार्थ हेतु धन चाहिए और मैं इसी प्रकार धन  मांगता हूं तो समर्थ साईं जगजीवन दास ने एक  रूपया सामने रखकर कहा यह ले लो| इस पर सिद्ध महात्मा ने कहा इतने से मेरा क्या होगा ?मुझे तो बहुत सारा धन चाहिए |तब समर्थ साईं जगजीवन दास ने कहा अदृश्य होना जानते हो और धन देखना नहीं जानते ध्यान से देखो तब उस सिद्ध  महात्मा ने देखा कि असर्फियों  का भंडार लगा पड़ा है तब समर्थ साईं जगजीवन दास ने कहा जितनी आवश्यकता है ले लो इस प्रकार सिद्ध महात्मा ने आवश्यकता के अनुरूप धन लेकर कहा जैसा आपका नाम सुना था उससे भी बढ़कर पाया और जय जयकार करते हुए चले गए ||
ऐसे अनेकों वृत्तांत समर्थ साईं जगजीवन दास के जीवन  काल के  मिलते हैं जब उन्होंने आर्थिक सहायतार्थ भक्तों को एक रूपया  दिया जो अक्षय बन गया
   

No comments:

Post a Comment