卍 ॐ जगजीवन नमो नमः श्री जगजीवन नमो नमः। जय जगजीवन नमो नमः जय जय जग जीवन नमो नमः।। 卍

Wednesday, March 27, 2019

कीर्ति गाथा 24


          एक भाट भक्तस्वामी जी के पास रहा करता था उसने एक बार तराई के खेतों में धान उगाया उस साल घाघरा में बहुत बाढ़ आई जिससे खेत की सारी फसल  बह गई तब भक्त ने समर्थ साई  जगजीवन दास जी से निवेदन किया की खेती की सारी फसल बाढ़ में नष्ट हो गई अब हाकिम लगान मांगेगा तब हमें घर छोड़कर भागना पड़ेगा इस पर समर्थ साई  जगजीवन दास ने कहा कि हर इच्छा भगवान की इसमें किसी को क्या अधिकार है यह सुनकर वह भक्त उदास मन से घर चला आया और एक दिनसमर्थ साई  जगजीवन दास  जी को अपने खेतों की तरफ ले आया और हाथ जोड़कर यह विनती की कि नदी की  बाढ़ धान की फसल को बहा ले गई अब आपके चरण कमल इन खेतों में पड़े हैं इसका फल मिलना चाहिए तब स्वामी जी ने कहा कि ईश्वर की इच्छा से जो कार्य होता है उसमें सदैव ही सुख मिलता है उनके निकट कुछ भी असंभव नहीं है धान पुनः जम आये  ऐसा  भी हो सकता है इस पर भक्त ने कहा कि पाँच मन चूरा अभ्यागतों  के लिए प्रसाद  चढ़ाऊँगा तदोपरांत समर्थ साई  जगजीवन दासजी अपने स्थान पर वापस चले आए और भगवान की दया से खेत में फिर से धान हो गया और इतना अधिक धान पैदा हुआ कि जितना पहले कभी पैदा नहीं हुआ था भक्त ने प्रसन्नता पूर्वक लगान अदा किया और अभ्यागतों हेतु प्रसाद भी चढ़ाया और प्रसन्नता पूर्वक रहने लगा।। 
   

No comments:

Post a Comment