卍 ॐ जगजीवन नमो नमः श्री जगजीवन नमो नमः। जय जगजीवन नमो नमः जय जय जग जीवन नमो नमः।। 卍

Thursday, March 28, 2019

कीर्ति गाथा 36


          एक बार मथुरा दास बैरागी महंत अपने दल बल के साथ सरदहा  गांव में आए बैरागियों  ने अपने घोड़े बैल  ऊंट आदि  स्थान पर बांध दिया तथा महंत जी के साथ सभी बैरागी समर्थ साई  जगजीवन दास जी के स्थान पर आए उनके साथ दो बंदर भी थे जो बैरागियों के साथ रहते थे और उसी प्रकार भोजन प्रसाद पाते थे और वह महंत जी के बड़े आज्ञाकारी और अधिक प्रिय बंदर थे जब वैरागियों सहित महंत जी समर्थ साई  जगजीवन दास जी के स्थान पर पहुंचे तो समर्थ साई  जगजीवन दास जी ध्यान में मग्न ब्रह्मलीन बैठे थे उन्हें यह भी सुध ना  रही कि कौन आया है समर्थ साई  जगजीवन दास जी से उत्तर ना मिलने पर महंत जी को बहुत क्रोध आया और चिल्ला कर बोले कि बहुत ध्यान हो चुका अब हमारी ओर ध्यान करो हम आ चुके हैं इस पर भी उत्तर ना  पाकर महंत जी ने कहा यदि हमारे जगाये  ना जागोगे तब यह  बंदर तुम्हें जगायेंगे तब जाग जाओगे और बंदरों को छोड़कर ललकारा तब दोनों बंदर स्वामी जी की तरफ मुंह फैला कर दौड़े इस पर स्वामी जी ने ""जय बजरंग ""शब्द का उच्चारण किया  जिसे सुनते ही दोनों बंदरों ने पलटकर महंत मथुरा दास बैरागी के ऊपर आक्रमण कर दिया एक बंदर ने मथुरा दास जी के गाल पर थप्पड़ मारकर उनकी एक आंख निकाल ली और दूसरे बंदर ने उनका गला काट लिया उसके उपरांत यह दोनों बंदर दौड़कर पेड़ पर चढ़ गए घायल मथुरा दास जी आर्द्र भाव से समर्थ साई  जगजीवन दास जी के चरणों में गिर पड़े उस समय समर्थ साई  जगजीवन दास जी ने कहा मथुरादास को उठाकर इनका उपचार करो और बंदरों को वापस बुलाकर मिठाई खिलाया और बैरागियों  को प्रसाद दिया तब मथुरा दास जी को विश्वास हुआ कि उनके अपराध को समर्थ साई  जगजीवन दास  जी ने क्षमा कर दिया कुछ दिन समर्थ साई  जगजीवन दास जी के पास रहकर जब अच्छे हो गए तो अपने स्थान को वापस चले गए 
   

No comments:

Post a Comment